कुरियर वाला लिफाफा सड़क पर फेंका:एड्रेस स्लिप से घर पहुंची निगम की टीम ने किया 13,401 का चालान
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
सॉलेड वेस्ट मैनेजमेंट (एमएसडब्ल्यू) नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नगर निगम चंडीगढ़ ने सेक्टर 15-बी के एक निवासी पर 13,401 रुपए का चालान जारी किया है। नियमित निरीक्षण के दौरान एमसीसी की सफाई टीम को खुले में पड़े मिश्रित कचरे के बीच एक पार्सल मिला। जांच करने पर पार्सल स्लिप पर दर्ज पते के आधार पर उल्लंघन कर्ता की पहचान की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गैर-जिम्मेदाराना कचरा निपटारा पर रोक लगाने के लिए एमसीसी की निगरानी और जवाबदेही व्यवस्था सख्त है। उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए एमएसडब्ल्यू नियमों के प्रावधानों के तहत चालान जारी किया गया। एमसीसी आयुक्त ने दोहराया कि कूड़ा फैलाने और खुले में कचरा डालने को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से अपील करते हुए आयुक्त ने नागरिकों से खुले स्थानों पर कचरा न फेंकने और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके नगर निगम के निर्धारित संग्रह वाहनों को सौंपने का आग्रह किया। शहर की स्वच्छता बनाए रखने और चंडीगढ़ को स्वच्छता में नंबर-1 शहर बनाने के सामूहिक प्रयासों में जन सहयोग अत्यंत आवश्यक है। कचरे से सबूत ढूंढ लोगों तक पहुंच रहा निगम नगर निगम की तरफ से शहर में सड़क पर कूडा फेंकने वालों के खिलाफ सबूत ढूंढकर कार्रवाई की जा रही है। कभी कचरे से दर्जी की पर्ची मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो कभी कूडे से मिली पर्ची से मालिकों को ढूंढा जा रहा है। बहरहाल नगर निगम किसी भी तरह से कूडा फेंकने वालों को छोड़ने के मूड नहीं दिख रहा है।



