चंडीगढ़ की 10 सड़कें आज रात नो व्हीकल जोन रहेंगी:न्यू ईयर को लेकर चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट, आईकार्ड साथ रखे, 1100 पुलिस कर्मी तैनात

नए साल के जश्न में चंडीगढ़ की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो और लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए, इसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस एक्टिव मोड में है। पुलिस ने आज (31 दिसंबर) को शहर की दस सड़कों को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। यानी इन सड़कों पर लोग 31 दिसंबर रात 9:30 बजे से 1 जनवरी 2026 रात 2:00 बजे तक वाहन लेकर नहीं जा पाएंगे। ये वे इलाके हैं, जहां हर साल हुड़दंग होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा पुलिस की ओर से पूरे शहर में स्पेशल नाके लगाए जाएंगे। पुलिस ने साफ किया है कि जिन लोगों के घर इन सड़कों पर स्थित हैं, वे इस दौरान घर से निकलते समय जरूरी दस्तावेज साथ लेकर चलें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं, एसएसपी कंवरदीप कौर का कहना है कि चंडीगढ़ में 1100 पुलिस कर्मी लोगो की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। जबकि पूरे शहर में 70 नाके लगाए जाएंगे। बार्डर एरिया पर भी पूरा पुलिस का फोकस रहेगा। इन सड़कों पर रात को नहीं जा सकेंंगे वाहन इन 7 प्वाइंटों का भी करना होगा पालन 1. जिन लोगों के घर इन सड़कों पर हैं, वे मान्य पहचान पत्र और निवास प्रमाण साथ रखें, ताकि आवागमन में सुविधा हो। 2.एलांते मॉल (इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1) के आसपास ट्रैफिक वन-वे सिस्टम में चलेगा। 3.वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़े करें। फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और मुख्य सड़कों पर पार्किंग न करें। 4. न्यू ईयर की रात ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित भी किया जा सकता है। 5.सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन से तेज आवाज/पटाखे जैसी शोर-शराबा, या हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। 6.नशे में वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए विशेष नाके लगाए जाएंगे और अचानक जांच की जाएगी। 7.चंडीगढ़ पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे और लोगों की मदद करेंगे। इन प्रतिबंधों से हुई असुविधा के लिए खेद है।चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस सभी से सहयोग की अपील करती है। 17 डीएसपी व इंसपेक्टर रहेंगे फील्ड में चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर का कहना है कि चंडीगढ़ में बहुत जगह पर नए साल की सेलिब्रेशन की जाएगी। ओपन एरिया, मॉल व रेस्टोरेंट हैं। ऐसे में हमने डिटेल सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए हैं। करीब 1100 पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। 17 डीएसपी और इंस्पेक्टर भी तैनात किए गए हैं। 70 जगहों पर नाकेबंदी की जाएगी। विशेष तौर पर बॉर्डर एरिया में नाकेबंदी की जाएगी। जहां-जहां क्लब और बार हैं, वहां भी नाकेबंदी होगी, ताकि ड्रंक एंड ड्राइव जैसी घटनाओं पर कंट्रोल किया जा सके। इसके अलावा ओपन प्लेस, जहां ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है, वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है। हमारी सबसे बड़ी अपील यही है कि अपना न्यू ईयर शांतिपूर्वक मनाएं और दूसरों को भी मनाने दें। पुलिस का सहयोग करें।