पंजाब में 1405 उम्मीदवारों के नामांकन कैंसिल:जिला परिषद व समिति चुनाव की तैयारी, अब 12814 उम्मीदवार मैदान में, 14 को चुनाव

पंजाब में 14 दिसंबर को होने वाले पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों में कुल 12,814 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हुए हैं। वहीं, निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तैयारियाa पूरी कर ली गई हैं। हालांकि यह मामला निर्वाचन आयोग के पास भी पहुंच गया है और सोमवार को इसकी सुनवाई तय की गई है। इस बार जिला परिषद चुनाव के लिए राज्य के 23 जिलों में 1,865 लोगों ने नामांकन भरे थे। जांच के दौरान 140 नामांकन रद्द हुए, जबकि 1,725 नामांकन सही पाए गए। दूसरी ओर पंचायत समितियों के लिए कुल 12,354 नामांकन भरे गए थे। जाँच के दौरान 1,265 नामांकन रद्द किए गए और 11,089 नामांकन शेष रह गए। पंजाब में हर जिले में एक जिला परिषद होती है, जिनके कुल 357 जोन बनाए गए हैं और प्रत्येक जोन से एक सदस्य चुना जाएगा। इसी तरह प्रदेश की 154 पंचायत समितियों में 15 से 25 जोन बनाए जाते हैं, जिनकी कुल संख्या 2,863 है। हर जोन से एक-एक सदस्य का चुनाव होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार है। नामांकन और चुनाव के समय सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस की ओर से जगह-जगह स्पेशल नाके लगाए जाएंगे। चुनाव के लिए कुल 13,000 लोकेशन चिन्हित की गई हैं, जिनमें से 915 को अति संवेदनशील और 3,528 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।