PGI के कांट्रेक्ट कर्मचारी आज हड़ताल पर:मरीजों को दिक्कत आने की संभावना, मैनेजमेंट एक्शन मोड़, छुटि्टयां कैंसिल

चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में आज (मंगलवार) को कांट्रेक्ट कर्मचारी 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान मुलाजिम भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मुलाजिमों ने साफ किया है कि वे काम नहीं करेंगे। ये मुलाजिम विभिन्न विंगों में तैनात हैं। इस वजह से मरीजों को दिक्कत आने की संभावना भी है, क्योंकि अब केवल 1200 रेगुलर कर्मचारी ही काम करेंगे। पीजीआई में इलाज के लिए सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली तक के लोग इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में मुलाजिमों को दिक्कत आ सकती है। हालांकि पीजीआई मैनेजेंट ने हालत से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह हड़ताल सुबह छह बजे से शुरू हो गई है। पीजीआई ने लोगों के लिए उठाया यह कदम हालांकि पीजीआई प्रशासन ने मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। इमरजेंसी और एडवांस ट्रॉमा सेंटर पर फोकस रहेगा। नियमित अस्पताल अटेंडेंट, नर्सिंग स्टाफ और सहायक स्टाफ को अतिरिक्त ड्यूटी पर लगाया गया है। सभी विभागाध्यक्षों को मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश दिए गए हैं। हड़ताल के दौरान सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मांगे नहीं मानी तो संघर्ष और तेज होगा मुलाजिम पिछले 46 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने धरना-बंद का ऐलान किया है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन अश्वनी मुंजाल ने कहा कि पीजीआई मैनेजमेंट के खिलाफ यह हड़ताल 31 दिसंबर सुबह छह बजे तक है। इसमें मुलाजिमों को रेगुलर करना, एरियर का बकाया समेत कई मांगें शामिल हैं।