चांसलर ने की सीनेट चुनाव की घोषणा:, खत्म होगा पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा का संघर्ष
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर और उपराष्ट्रपति कार्यालय ने सीनेट चुनाव की तारीखों को मंजूरी देते हुए नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। सचिव सरिता चौहान ने बताया कि चुनाव वही शेड्यूल के अनुसार होंगे, जो पहले यूनिवर्सिटी की तरफ से भेजा गया था। पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट का कार्यकाल 5 साल का होता है और पिछली सीनेट 31 अक्टूबर 2024 को खत्म हो गई थी। केंद्र सरकार ने नई सीनेट चुने जाने से पहले पुरानी सीनेट को भंग कर दिया था, जिसके बाद चुनाव रुके हुए थे। 25 दिन से चल रहा धरना, BJP दफ्तरों के घेराव से पहले मिली मंजूरी सीनेट चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए PU चंडीगढ़ बचाओ मोर्चा पिछले 25 दिनों से यूनिवर्सिटी में धरना दे रहा था। इस दौरान कई संगठनों ने प्रदर्शन किए और 26 नवंबर को यूनिवर्सिटी बंद रखने की कॉल दी गई थी। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर चुनाव की तारीख नहीं घोषित हुई तो 3 दिसंबर को पंजाब के सभी BJP दफ्तरों का घेराव किया जाएगा। घेराव से पहले ही उपराष्ट्रपति ने चुनाव करवाने को मंजूरी दे दी।



