पंजाब CM मान की प्रेस कांफ्रेंस शुरू:कल मनरेगा को लेकर बुलाया है स्पेशल सेशन; बाजवा ने लिखा स्पीकर को पत्र

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज (सोमवार) दोपहर तीन बजे अपनी रिहायश पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होंने कल मनरेगा का नाम बदलने के लिए बुलाए गए सेशन से ठीक पहले रखी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने स्पेशल सेशनों पर सवाल उठाए हैं। उनकी दलील है कि इस तरह के सेशनों से विधानसभा कमजोर हो रही है। रूटीन सेशन बुलाए जाने चाहिए। पहले कैबिनेट मीटिंग इससे पहले सुबह 12 बजे सीएम की रिहायश पर ही कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें सभी मंत्री मौजूद थे। इस दौरान होशियारपुर में नई सब-तहसील बनाने और बनूड़ तहसील को अपग्रेड करने जैसे अहम फैसले लिए गए। वहीं, अब सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है।