पंजाब के कांग्रेस सांसद का कैप्टन प्रेम छलका:बोले- अमरिंदर जुबान के पक्के, दोस्तों के दोस्त; बगावत के वक्त सिद्धू खेमे में चले गए थे

पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर प्रेम उजागर हुआ है। रंधावा ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कैप्टन अमरिंदर की जमकर तारीफ की। रंधावा ने कहा कि कैप्टन सेक्युलर, एडमिनिस्ट्रेटर व स्टेट फॉरवर्ड नेता हैं। उनके दिल में जो है, वह जुबान पर भी रहता है। मैं आज भी उनकी इज्जत करता हूं। कैप्टन जुबान के पक्के हैं। दोस्तों के दोस्त, दुश्मनों के दुश्मन हैं। बता दें कि सुखजिंदर रंधावा ने अपने ग्रुप के साथ 2017 में कैप्टन के लिए आगे होकर प्रचार किया था। हालांकि नवजोत सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने पर रंधावा सिद्धू के साथ चले गए। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में ऐसे हालात हो गए कि कांग्रेस ने कैप्टन को कुर्सी से हटा दिया। तब रंधावा का नाम सीएम के लिए लगभग फाइनल था लेकिन अंत में चरणजीत चन्नी बाजी मार ले गए। रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए क्या कहा... ******************** ये खबर भी पढ़ें... कैप्टन अमरिंदर बोले- BJP में कुछ पूछा-बताया नहीं जाता, कांग्रेस को मिस करता हूं कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि पार्टी ने कई काम मेरे साथ गलत किए थे, इसलिए ये कदम उठाया। हालांकि, मैं आज भी कांग्रेस को मिस करता हूं (पढ़ें पूरी खबर)