पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज:सीएम आवास पर जुटेंगे मंत्री, दोपहर 1 बजे फाइनेंस मंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

पंजाब सरकार की आज 28 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग CM भगवंत मान की रिहायश पर संपन्न होगी। इस दौरान कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। इसमें ग्रामीण विकास को लेकर, सेहत विभाग में भर्ती संबंधी कई चीजों पर ही फैसले होंगे। मीटिंग के बाद दोपहर एक बजे पंजाब भवन में फाइनेंस मंत्री हरपाल सिंह चीमा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में बताएंगे। जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार की मीटिंग काफी अहम है। क्योंकि मीटिंग के बाद दोपहर तीन बजे जिला परिषद व पंजाब समिति चुनावों का ऐलान भी होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि पंचायतों पर भी फोकस रह सकता है। इसके अलावा सरकार ने अब सभी एरिया में कमेटियां गठित कर दी हैं। उनके द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं, सरकार की तरफ से उन्हें लाया जाता है।