समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पहुंची हाइकोर्ट:नॉमिनेशन की तारीख बढ़ाने की रखी है मांग, आठ दिसंबर को होगी सुनवाई

पंजाब में 14 दिसंबर को होने वाले पंचायत समिति और जिला परिषद को लेकर कांग्रेस भी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंची है। कांग्रेस के सीनियर नेता एवं विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से दायर की है। उन्होंने इसमें मांग की है कि चुनाव में नामिनेशन की तारीख बढ़ाई जाए। 8 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई हाेगी। इससे पहले बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इस संबंध में याचिका दायर की जा चुकी है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे है...