जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव का ऐलान आज:इलेक्शन कमीशन करेगा प्रेस कांफ्रेंस, बाढ़ की वजह से हुई देरी

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों का ऐलान होगा। स्टेट इलेक्शन कमीशन की तरफ से दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। ऐलान के साथ ही कल से पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। माना जा रहा है कि 14 दिसंबर तक चुनाव हो सकते हैं। हालांकि सभी जिलों में वार्डों को रिजर्व करने की प्रोसेस पूरी हो चुकी है। 23 जिला परिषदों व 154 पंचायत समित पंजाब में कुल 23 जिला परिषदों और 154 पंचायत समितियों के चुनाव होने हैं। ग्रामीण विकास और पंचायती विभाग ने इन चुनावों के लिए सभी तरह की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। वोटर सूचियों में संशोधन से लेकर अन्य सारी प्रोसेस पूरी हो चुकी है। पंजाब में इस बार पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव समय से काफी देरी से हो रहे हैं। 2025 की मतदाता सूची होगी मान्य ये चुनाव जनवरी 2025 की मतदाता सूचियों के आधार पर कराए जाएंगे। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने हाई कोर्ट में हलफनामा देकर बताया है कि ये चुनाव 5 दिसंबर तक करवाए जाएंगे। ये चुनाव ब्लॉकों के पुनर्गठन और उसके बाद पंजाब में आई बाढ़ के कारण टालने पड़े थे। 2018 में हुए थे पहले चुनाव पंजाब में साल 2018 में पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव हुए थे। लंबे समय से लंबित थे। अब इन चुनावों को 2027 विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। आमतौर पर सत्ताधारी दल के पक्ष में चुनाव रहते हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में लगभग 13 महीने बचे हैं। ऐसे में इन चुनावों को भी काफी अहम माना जा रहा है।