अकाली दल ने वायरल की पुलिस की ऑनलाइन मीटिंग:सुखबीर बादल ने एक्स हेंडल पर डाली पूरी बातचीत, बोले कागज छीनने के दिए जा रहे ऑर्डर
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब पुलिस की ऑनलाइन मीटिंग के मीनेट्स वायरल किए हैं। शिअद के अनुसार पंजाब पुलिस इस मीटिंग के दौरान सिक्योरिटी अरेंजमेंट करने के दौरान नामांकन के दौरान धक्केशाही करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। यह वीडियो पटियाला पुलिस की बताई जा रही है। शिअद का कहना है कि पुलिस की तरफ से सेंटर के बाहर ही कागज छीनने की कार्रवाई इजाजत देने की बात कही जा रही है। शिअद की तरफ से जारी किए गए मिनेट्स तरनतारन में कल हो चुका है विवाद तरनतारन के एरिया में कल नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर कल यानि बुधवार को विवाद हो चुका है। यहां पर खुद सुखबीर सिंह बादल पहुंचे थे। इस दौरान भी उनकी तरफ से शिअद प्रत्याशियों के कागजात छीनने की घटनाओं को लेकर आवाज उठाई गई थी। उनका कहना था कि पुलिस की हाजिरी में नामांकन पत्र की फाइलें छीनकर फाड़ी जा रही हैं। 17. 45 मिंट की वीडियो में चुनाव ऑबजर्वर और अन्य अफसरों के नाम इस ऑनलाइन बैठक की 17.45 की वीडियो शिअद की तरफ से जारी की गई है। इस वीडियो में पुलिस चुनाव ऑबजर्वर का नाम लेने के साथ साथ डिप्टी कमिश्नर और अन्य लोगों के नाम भी लिए जा रहे हैं। इसमें बड़े अधिकारियों के साथ हुई बैठक का हवाला दिया गया है।



