इंद्रजीत पैरी के हत्यारे दिल्ली में काबू:पैरी समेत पंजाब में की तीन और हत्याएं, प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
चंडीगढ़ सेक्टर 26 में इंद्रजीत सिंह पैरी की हत्या कर फरार हो गए शूटरों को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने काबू किया है। पुलिस ने दिल्ली से पांच शूटरों को काबू किया है। इनमें से तीन ने इंद्रजीत पैरी की हत्या को अंजाम दिया था। एडिशनल सीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि “दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सराय काले खां और शांति वन इलाके से पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पंजाब में हुई कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जुड़े हुए हैं, जिनमें चंडीगढ़ में इंदरजीत उर्फ पैरी की हत्या भी शामिल है। ये आरोपी हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। उनके कब्जे से चार पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपी अपना इलाका (टर्फ) खो चुके थे, जिसे दोबारा हासिल करने के लिए वे दिल्ली में इकट्ठा हुए थे। वे विदेशी हैंडलरों से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।



