मनरेगा को लेकर कांग्रेस का राज्यव्यापी अभियान:मैदान में उतरेंगे सीनियर नेता, पूरे पंजाब में 30 दिसंबर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
पंजाब में मनरेगा (MGNREGA) को लेकर सियासत तेज हो गई है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यव्यापी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया है। कांग्रेस कल से लेकर 30 दिसंबर तक पूरे पंजाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी, जिनमें मनरेगा को कमजोर किए जाने और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी को प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मनरेगा के बजट और भुगतान व्यवस्था में कटौती कर इस योजना को कमजोर किया है। वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार मनरेगा को प्रभावी ढंग से लागू करने में पूरी तरह विफल रही है, जिससे हजारों ग्रामीण मजदूरों को रोजगार और समय पर मजदूरी नहीं मिल पा रही। राज्यभर में वरिष्ठ नेता संभालेंगे मोर्चा इन प्रेस कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलों में संबोधित करेंगे। अमृतसर में सुखपाल सिंह खैरा, बरनाला में कुलजीत सिंह नागरा, बठिंडा में विजय इंदर सिंगला, फरीदकोट में गुरकिरत सिंह, फतेहगढ़ साहिब में डॉक्टर धरमवीर गांधी, फाजिल्का में गुरजीत सिंह औजला, फिरोजपुर में जसबीर सिंह डिंपा, गुरदासपुर में त्रिप्त राजिंदर सिंह बाजवा, होशियारपुर में सुखजिंदर सिंह रंधावा, जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी, कपूरथला में गुरजीत सिंह औजला, लुधियाना में अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, मोगा में राणा गुरजीत सिंह, मोहाली में राणा कंवर पाल सिंह, मुक्तसर में शेर सिंह घुबाया, पठानकोट में अरुणा चौधरी, पटियाला में डॉ. अमर सिंह, रोपड़ में गुरकीरत सिंह, संगरूर में परगट सिंह, एसबीएस नगर में प्रताप सिंह बाजवा, तरनतारन में राज कुमार वेरका, मालेरकोटला में साधु सिंह धर्मकोट, मानसा में हरदयाल सिंह कंबोज और खन्ना में पवन अडिया अपनी बात रखेंगे। 40 प्रतिशत वित्तीय बोझ का विरोध कांग्रेस ने केंद्र सरकार के उस फैसले का भी कड़ा विरोध करने का ऐलान किया है, जिसके तहत मनरेगा में राज्यों पर करीब 40 प्रतिशत वित्तीय बोझ डाला गया है। पार्टी का कहना है कि इस फैसले से पंजाब जैसे कृषि प्रधान राज्य में ग्रामीण रोजगार व्यवस्था चरमरा गई है और मजदूरों को समय पर काम व भुगतान नहीं मिल रहा। मजदूरों के हक की लड़ाई जारी रहेगी कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह राज्यव्यापी अभियान ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों की रक्षा, रोजगार की गारंटी और मनरेगा को मजबूत करने की मांग को लेकर चलाया जा रहा है। पार्टी ने दोहराया कि वह ग्रामीण पंजाब और मेहनतकश वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी है और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



