DAV स्कूल-BBMB तलवाड़ा विवाद चंडीगढ़ पहुंचा:BBMB स्टेट कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे कार्यकर्ता, पीयू पुलिस चौकी में डिटेन

पंजाब के होशियारपुर जिले के तलवाड़ा स्थित DAV स्कूल BBMB इन दिनों भारी विरोध प्रदर्शन अब चंडीगढ़ पहुंच गया है। स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ बनी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कार्यकर्ता चंडीगढ़ BBMB स्टेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे। इससे पहले ही उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी में ही डिटेन कर लिया गया और पुलिस चौकी में बंद कर दिया गया है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पीयू स्टूडेंटस ने पुलिस पोस्ट के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और जोरदार नारेबाजी की जा रही है। यहां पर बड़ संख्या में चंडीगढ़ पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह प्रदर्शन पिछले काफी समय से चल रहा है। लोग भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा स्कूल का प्रबंधन निजी बोलीदाताओं को सौंपने की योजना के खिलाफ शिक्षक, अभिभावक, छात्र और स्थानीय लोग संयुक्त कार्रवाई समिति (JAC) के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला प्वाइंटस में समझिए हाईकोर्ट पहुंचा मामला बढ़ते विरोध के बीच स्कूल के अभिभावकों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। अभिभावकों ने याचिका दायर कर BBMB के फैसले को चुनौती दी है और मौजूदा प्रबंधन व्यवस्था को सुरक्षित रखने की मांग की है। जहां एक ओर आंदोलन लगातार तेज हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मामला अदालत में लंबित है। BBMB की ओर से अभी तक किसी तरह की राहत या फैसला वापस लेने की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में DAV स्कूल BBMB तलवाड़ा का भविष्य फिलहाल अधर में लटका हुआ है।