श्मशानघाट में होने लगा था संस्कार, तब हुई शिनाख्त:शिव सेना नेता था मृतक, रंजिश में हत्या का आरोप, शुक्रवार को SSP ऑफिस के बाहर धरने की चेतावनी

मुक्तसर में छह दिसंबर को बूड़ा गुज्जर रोड से मिला खून से लथपथ युवक का शव शिव सेना पंजाब के जिला यूथ प्रधान शिव कुमार शिवा का निकला। गुरुवार को उस समय स्थिति भावुक हो गई, जब बाबा शनिदेव सोसाइटी लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने लगी और इसी दौरान परिजनों ने उसकी पहचान कर ली। घर से बुलाकर ले गया था युवक, मोबाइल भी हुआ बंद शिव सेना पंजाब के प्रदेश प्रधान राजेश गर्ग ने बताया कि 5 दिसंबर को दोपहर दो बजे एक युवक शिवा को घर से बैठाकर कहीं ले गया था। शाम 5 बजे अचानक उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। गर्ग का कहना है कि शिवा कभी फोन बंद नहीं करता था, इसलिए तभी आशंका हो गई थी कि कुछ गलत हुआ है। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। शव की पहचान अंतिम संस्कार से ठीक पहले हुई 6 दिसंबर को पुलिस ने बूड़ा गुज्जर रोड से एक युवक का शव बरामद किया था, जिसे पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। गुरुवार को एक समाजसेवी संस्था द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी परिवार को सूचना मिली और उन्होंने शव को शिवा के रूप में पहचान लिया। 11 जून के झगड़े की रंजिश में हत्या का आरोप शिव सेना पंजाब ने आरोप लगाया कि जिला यूथ प्रधान शिवा की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। प्रदेश प्रधान राजेश गर्ग के अनुसार, 11 जून को बस स्टैंड के पास एक सिख युवक से हुए झगड़े के बाद शिवा व उसके साथियों पर केस दर्ज हुआ था। तभी से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। संगठन का आरोप है कि उसी रंजिश में शिवा की हत्या की गई है। पुलिस पर सुस्ती का आरोप, शुक्रवार को धरने की चेतावनी शिव सेना पंजाब ने पुलिस पर ढीली कार्रवाई का आरोप लगाया है। संगठन नेताओं का कहना है कि वे लगातार शिवा को ढूंढने की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। गुस्से में भरे संगठन ने शुक्रवार को शिवा का शव सड़क पर रखकर SSP कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।