बुडैल में बेलगाम अपराधियों के लिए दो सिस्टम:बुजुर्ग से मारपीट की ओर मोबाइल छीना तो कार्रवाई नहीं, सिपाही का सिर फाड़ा तो पकड़े तीन आरोपी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
बुडैल एरिया में अपराधी बेखौफ हैं। नशे के लिए वह आते जाते लोगों से मारपीट करते हैं और पैसे व वाहन छीन लेते हैं। यह उनका लगभग रोज का काम हो गया है। यहां पर पुलिस भी दोहरा मापदंड अपना रही है। यहां पर एक बजुर्ग से एक बार ही बल्कि तीन बार लूट की घटना हुई है। वह बार बार पुलिस के पास शिकायत लेकर जा रहा है मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं ओर दूसरी तरफ इसी एरिया में सिपाही पर हमला कर घायल करने वालों को पुलिस ने कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया। कई चक्कर काटे नहीं मिला न्याय.... गश्त पर पुलिस मुलजिमों पर ही कर दिया हमला, सिर में लगे 21 टांके नशेडी जब पुलिस मुलाजिमों को कुछ नहीं समझते और उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं तो आम लोगों का क्या हाल करते होंगे। बुडैल में चार नशेड़ी जो सार्वजनिक जगह पर हंगामा कर रहे थे उनको मुलाजिमों ने वहां से जाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मुलाजिमों को गालियां निकालनी शुरु कर दी और विरोध करने पर हमला कर दिया। यहां तक एक मुलाजिम के सिर पर ईंट से इस कदर प्रहार किया कि उसके सिर पर जीएमसीएच-32 में 22 टांके लगे हैं। घायल मुलाजिम की पहचान हैडकांस्टेबल हंसदीप के रूप में हुई है जबकि उसका साथी कांस्टेबल सुरिंदर के भी काफी चोटे लगी है। इस मामले में सेक्टर-34 थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर वीरवार तड़के से पहले तीन को अरेस्ट कर लिया था। हमलावरों की पहचान बुडैल के रहने वाले 27 साल के संजय, 37 साल के आशू और 28 साल के संजय के रूप में हुई है। अभी इनका एक ओर साथी भागा हुआ है, जिसको पुलिस ने पकड़ना है। तीनों हमलावरों को वीरवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आज पेश किया जाएगा। बाइक पर गश्त कर रहे थे दोनों मुलाजिम.....



