सीएसजेएमयू में विषम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का 30 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हुआ पूरा
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
कानपुर, 03 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय क्षेत्र के अधीन सात जनपदों में 26 मूल्यांकन केंद्रों पर विषम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। जिसमें सम्बद्ध महाविद्यालयों की स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं। यह जानकारी बुधवार को सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर विवि प्रशासन के द्वारा बहुस्तरीय निगरानी की व्यवस्था की गयी है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार तक लगभग 30 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। इस कार्य को विश्वविद्यालय से अनुमोदित व महाविद्यालय के प्राचार्य ने सत्यापित पात्र शिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है।
सात जनपदों में 26 मूल्यांकन केंद्रों के नाम
डी.ए.वी.कालेज कानपुर, एस.एन.सेनबालिका विद्यालय पी.जी.कॉलेज कानपुर, महिला महाविद्यालय किदवई नगर, अर्मापुर पी.जी. कालेज, कानपुर, पी.एस.आई.टी., भौंती, कानपुर ,एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन, रूमा, कानपुर विद्या मन्दिर पी.जी.कॉलेज, कानपुर ,जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट, कामर्स एण्ड साइंस कानपुर, एस.जे. महाविद्यालय, रमईपुर,कानपुर, ब्रहमावर्त डिग्री कालेज, मंधना, कानपुर नगर, ब्रम्हानन्द पी.जी. कालेज, कानपुर, काइस्ट चर्च पी.जी. कालेज, कानपुर, डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज, साकेत नगर, कानपुर, वी.एस.एस.डी.कालेज, कानपुर, अकबरपुर डिग्री कॉलेज, अकबरपुर, कानपुर देहात, तिलक महाविद्यालय औरैया, जनता महाविद्यालय, अजीतमल, औरैया, वी.जी.एम. डिग्री कालेज, दिबियापुर औरैया, के०के० पी०जी० कॉलेज, इटावा, जनता कालेज, बकेवर, इटावा, डी०एन० पी०जी० कॉलेज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, बद्री विशाल पी.जी. कालेज, फर्रुखाबाद, पी०एस०एम० कॉलेज, कन्नौज, कॉलेज ऑफ मैनेज़मेन्ट स्टडीज़, उन्नाव, विशम्भर दयाल त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय रूरी, उन्नाव, राजकीय महाविद्यालय, लोटनपुरवा, उन्नाव।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



