बिहार विधानमंडल सत्र : शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई गई शपथ
- Admin Admin
- Dec 01, 2025

-प्रोटेम स्पीकर नरेद्र नारायण यादव ने दिलाई शपथ
पटना, 01 दिसंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा में आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। पहले दिन सदन में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने दिलाई ।
सोमवार की सुबह सत्र शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर की उपस्थिति में शपथ की प्रक्रिया शुरु हुई। सबसे पहले दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने शपथ लेकर सदन में अपने कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत की।
शपथ ग्रहण के दौरान सदन में माहौल पूरी तरह अनुशासित पर राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम रहा। सत्ता पक्ष के नेता जहां एक-एक कर उपमुख्यमंत्रियों को बधाई देते नजर आए, वहीं विपक्ष के नेता भी इस प्रक्रिया में पीछे नहीं रहे। यह दृश्य पिछले कई वर्षों में कम ही देखने को मिला है, जब सत्ता और विपक्ष एक ही मंच पर इतनी सहजता और सम्मान के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखे।
सबसे अधिक चर्चा में रहा वह क्षण, जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से गले मिलकर बधाई स्वीकार की।
सदन में मौजूद विधायक और मीडिया के कैमरे इस पल को कैद करने में व्यस्त हुए। यह दृश्य बिहार की राजनीति में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जहां तीखी बयानबाज़ी के बीच भी आपसी सम्मान की परंपरा जिंदा है।
दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी यादव से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं स्वीकार कीं। दोनों नेताओं के बीच यह औपचारिक अभिवादन भी सदन में चर्चा का विषय बना रहा।
शपथ ग्रहण के बाद दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं प्राप्त कीं। इसी दौरान कई वरिष्ठ नेताओं ने भी दोनों को शासन संचालन और आगामी सत्र की चुनौतियों को लेकर सुझाव और शुभकामनाएं दीं।
राघोपुर से एक बार फिर विधायक चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने भी विधानसभा में शपथ ग्रहण किया। तेजस्वी यादव विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष होंगे।
बिहार विधानसभा की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज था । सुबह 11 बजे से शुरू हुई कार्यवाही में सबसे पहले सभी 243 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। मधेपुरा के आलमगंज से आठवीं बार विधायक चुने गए वरिष्ठ जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सबसे पहले उन्हें शपथ दिलाई, उसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने सभी नए विधायकों को संविधान की शपथ दिलाई । इससे पहले विधानसभा में सचिव ने राज्यपाल के आदेश को पढ़ा। उसके बाद शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई।
सत्र के दूसरे दिन यानी 02 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष और सदन के नेता का चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के लिए आज ही नामांकन भर दिया गया है। पांच दिन का यह छोटा शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे और सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में चुने गए आधे से ज्यादा विधायक इस बार हार गए है। सिर्फ 111 पुराने विधायक ही दोबारा जीतकर सदन में पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में नए और युवा चेहरों ने भी विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रसिद्ध मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर सहित कई युवा पहली बार विधायक बने हैं। सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड हरिनारायण सिंह ने बनाया है, जो 10वीं बार विधायक चुने गए। बिजेंद्र प्रसाद यादव और प्रेम कुमार नौवीं बार सदन में पहुंचे हैं।
इस बार के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने प्रचंड जीत हासिल की है। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसके 89 विधायक चुने गए हैं। जदयू के 85, लोजपा (रामविलास) के 19, हम के 5 तथा रालोमो के 4 विधायक हैं, यानी राजग के कुल 202 विधायक हैं।
इस बार के चुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राजद के 25, कांग्रेस के 6 और वाम दलों के 3 विधायक ही जीत सके हैं। एआईएमआईएम के 5 और बसपा का 1 विधायक मिलाकर भी विपक्ष के कुल विधायकों की स्ख्या सिर्फ 41 ही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



