बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा

नोएडा, 6 दिसंबर (हि.स.)। नोयडा के थाना फेस- 3 क्षेत्र से बाइक सावरा अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन लूट लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि मोहम्मद कादिर पुत्र इब्राहिम खान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 70 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह मोबाइल पर बात करते हुए शुक्रवार रात को अपने घर के बाहर से जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। उन्होंने उन्हें धक्का दे दिया तथा उनका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी