सोनीपत: यह मिल हजारों परिवारों की आजीविका का प्रमुख आधार है: डा. अरविंद शर्मा

सोनीपत चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, गोहाना के 25वें पेराई सत्र आरंभ करवाते हुए सहकारी मंत्री डा. अरविंद शर्मा

-गोहाना चीनी मिल पेराई

सत्र शुरू, किसानों को समय पर भुगतान आश्वासन

सोनीपत, 4 दिसंबर (हि.स.)। चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल गोहाना के 25वें पेराई सत्र

2025-26 का शुभारंभ गुरुवार को सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने किया। उन्होंने कहा

कि यह मिल केवल औद्योगिक प्रतिष्ठान नहीं, बल्कि क्षेत्र की खेती-किसानी और हजारों

परिवारों की आजीविका का प्रमुख आधार है। उन्होंने संघर्षों के बाद स्थापित इस मिल को

किसानों के विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान की मेहनत ही इस मिल की वास्तविक

पूंजी है। विपरीत मौसम, कठिनाई या संकट में भी किसान पीछे नहीं हटता। उन्होंने कहा

कि हरियाणा सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्ध है और भुगतान, तकनीक, मिल संचालन तथा

सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। गन्ने की अगेती किस्म का भाव 415 रुपये

प्रति क्विंटल और पछेती किस्म का भाव 408 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

बीते सीजन में प्रदेश के किसानों को 1211 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ, जिनमें गोहाना

मिल के किसानों को 80 करोड़ और सोनीपत मिल के किसानों को 103 करोड़ रुपये दिए गए।

मंत्री ने बताया कि सहकारी मिलों में लागू ऑनलाइन टोकन व्यवस्था

से किसान 10 से 12 घंटे पहले मिल पहुंच पा रहे हैं, जिससे समय और श्रम की बचत हो रही

है। गन्ना कटाई में श्रमिक उपलब्धता की समस्या को देखते हुए सब्सिडी पर हार्वेस्टिंग

मशीनें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज की गई है। उन्होंने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए

कि किसानों, कर्मचारियों और मजदूरों के सम्मान व सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा

आधुनिकीकरण पर लगातार बल दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह पेराई सत्र सिर्फ उत्पादन का नहीं, बल्कि

खुशहाली और नए अवसरों का सत्र बने। साथ ही पुराने गन्ना किसानों को फिर से मिल से जोड़ने

के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से और प्रयास करने की अपील की। उन्होंने आश्वासन

दिया कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और पेराई सत्र को

सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

मिल चेयरमैन तथा उपायुक्त सुशील सारवान ने किसानों से साफ-सुथरा

गन्ना लाने की अपील की ताकि बेहतर रिकवरी प्राप्त की जा सके। समारोह में अनेक अधिकारी

व गणमान्य किसान उपस्थित रहे। समारोह में सीजन 2024-25 में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति

करने वाले किसान संजय (16625 क्विंटल) और दर्शन (7727 क्विंटल) को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही बुग्गी और ट्रॉली में सबसे साफ गन्ना लाने वाले किसानों दिनेश, सुमेर और

सुरेंद्र को सम्मान दिया गया। नए सीजन में सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले किसान दल

सिंह (बुग्गी) और कृष्ण (ट्रैक्टर-ट्रॉली) को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना