विकास खंड कार्यालय के समक्ष ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Dec 05, 2025

औरैया, 05 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के विकास खंड कार्यालय औरैया के सामने शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (एफआरएस) के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लागू की गई यह नई व्यवस्था जनहित व प्रशासनिक सुगमता के प्रतिकूल है और इससे फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यकुशलता प्रभावित हो रही है।
ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों का अधिकांश समय गांवों में दौरा, सर्वेक्षण, निरीक्षण, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और जनसमस्याओं के समाधान में व्यतीत होता है। ऐसे में रोजाना ऑनलाइन हाजिरी लगाने की अनिवार्यता उनके कार्य-रूटीन के लिए गंभीर बाधा बन गई है। संगठन के संरक्षण राजीव शुक्ला ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू होने से फील्ड स्टाफ पर तकनीकी निर्भरता और दबाव दोनों बढ़े हैं। साथ ही, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
प्रदर्शन के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और फील्ड कर्मचारियों की कार्यप्रणाली के अनुरूप कोई नई, व्यावहारिक एवं सरल व्यवस्था लागू की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



