स्थानीय साइबर सेंटर में अवैध आधार कार्ड बनाने का मामला

पश्चिम मेदिनीपुर, 25 दिसंबर (हि. स.)। जिले के रामजीवनपुर में पुलिस चौकी के बिल्कुल पास स्थित एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने और उसके बदले मोटी रकम वसूलने का मामला सामने आया है।

स्थानीय सूत्रों ने गुरुवार दोपहर बताया कि 'लाहा साइबर एकेडमी' नामक इस संस्थान में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर प्रति व्यक्ति 500 से 700 रुपये लेकर आधार संबंधी कार्य किए जा रहे थे।

हैरानी की बात यह है कि इस संस्थान के पास आधार कार्ड बनाने या सुधारने का कोई वैध सरकारी लाइसेंस नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नियमों का उल्लंघन कर यह धंधा लंबे समय से चल रहा था।

इस मामले में सेंटर के मालिक अभिजीत लाहा ने पैसे लेने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि यह काम लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा था और बाहर से एक व्यक्ति आकर आधार संबंधी कार्य करता है। जो पैसे लिए जाते हैं, वह उस व्यक्ति के किराए के खर्च (कन्वेयंस) के रूप में लिए जाते हैं।

घटना संज्ञान में आने के बाद घाटल महकमा प्रशासन ने कहा कि उन्हें इस अवैध गतिविधि की पहले जानकारी नहीं थी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता