मथुरा : चार लाख की हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
मथुरा, 26 दिसम्बर(हि.स.)। फरह थाना पुलिस ने शुक्रवार फतिहा रेलवे पुल के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 397 लीटर 570 मिलीलीटर हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
शुक्रवार मथुरा से आगरा जाने वाले एनएच 19 पर फतिहा रेलवे पुल के पास थाना फरह प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने कार संख्या यूपी 53 डीके 7686 को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। मौके से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गिरीश पुत्र राम प्यारे, निवासी ग्राम मोहनपुर, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर, और आर्यन पुत्र सत्यप्रकाश, निवासी ग्राम परसादीपुर उर्फ मिश्रोली, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बरामद शराब में रॉयल ग्रीन की 271 बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल), रॉयल ग्रीन के 484 हाफ (प्रत्येक 375 एमएल) और रॉयल स्टैग के 74 क्वार्टर (प्रत्येक 180 एमएल) शामिल हैं। अभियुक्तों के खिलाफ फरह थाने में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार



