हुगली, 21 दिसंबर (हि. स.)। बांग्लादेश में जारी अस्थिर हालात और पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर बने माहौल के बीच हुगली जिले के पांडुआ थाना अंतर्गत तिन्ना दक्षिणपाड़ा इलाके से शनिवार रात एक बांग्लादेशी घुसपैठिए की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान रियाद हसन के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के बरिशाल का निवासी है। पूछताछ में आरोपित ने दावा किया है कि करीब तीन साल पहले वह एक दलाल की मदद से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और कुछ समय तक कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में रहा। हाल ही में वह हुगली जिले के पांडुआ थाना क्षेत्र के तिन्ना इलाके में आकर रहने लगा था।
स्थानीय लोगों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पांडुआ थाने की पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि आरोपित के पास न तो वैध पासपोर्ट था और न ही वीज़ा।
इस मामले में हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार युवक बांग्लादेश का नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा था। उसके खिलाफ अवैध घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि वह किस उद्देश्य से पांडुआ आया था और उसके पीछे कोई नेटवर्क सक्रिय है या नहीं।
फिलहाल पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



