व्यापारी से ठगी करने वाला फ़िल्म प्रड्यूसर प्रयागराज से गिरफ्तार

कानपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कारोबारी से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर इरशाद आलम को पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। चार दिन पूर्व आरोपित ने बेकनगंज के रहने वाले कारोबारी मोहम्मद शोएब को जमीन दिलाने के नाम पर तीन करोड़ 30 लाख रुपए ठगे थे। पीड़ित द्वारा रुपए वापस मांगने पर इरशाद ने उसे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर 60 लाख रुपए रंगदारी भी मांगी थी। मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

सिविल लाइंस के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद शोएब का पोल्ट्री फार्म है। नई सड़क पर उनका अंडे का कारोबार भी होता है। व्यापार बढ़ने की वजह से उन्हें गोदाम के लिए जमीन की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने अपने साथी रिक्की उर्फ रफी से संपर्क किया। जिस पर उसने जाजमऊ गज्जूपुरवा के रहने वाले इरशाद आलम से मुलाकात कराई। इरशाद आलम टेनरी संचालक के साथ-साथ साल 2005 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ताजमहल के को प्रोड्यूसर भी हैं।

पीड़ित के मुताबिक आरोपित इरशाद आलम ने उन्हें जाजमऊ गज्जूपुरवा में जमीन दिखाते हुए 1.65 करोड रुपए में बेचने की बात कही थी। नोटेरियल विक्रय अनुबंध तैयार होने पर उन्होंने रुपए दे दिए। कई दिन बीत जाने के बाद भी जब उन्हें विक्रय पत्र निष्पादित करने को कहा तो जमीन की दोगुनी रकम कर दी गई। रुपए फंसे होने पर पीड़ित ने दोबारा 1.65 करोड रुपए दे दिए। जिससे रकम बढ़ाकर 3 करोड़ 30 लाख हो गई। इसके बावजूद आरोपित ने उन्हें बैनामा नहीं दिया।

पीड़ित ने बताया कि जब मैने जमीन की जांच कराई तो मालूम पड़ा कि यह पहले से ही सरकार द्वारा अधिकृत कर ली गई है। इसके बाद मैंने रुपए वापस मांगे तो इरशाद आलम अपने साथी मोहम्मद उजैर समेत तमाम लोगों के साथ मेरी दुकान पर आया और आकर धमकाते हुए 60 लाख की रंगदारी भी मांगी। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस के आला अधिकारियों से भी की थी।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार के आदेश पर आरोपित इरशाद और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में बेकनगंज पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर इरशाद आलम और अनवर शेख को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। दोनों से गहनता से पूछताछ भी की जा रही है। इरशाद आलम पर सीबीआई, ईडी, चकेरी, जाजमऊ, बेकनगंज और बाबूपुरवा आदि थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप