जींद : हरनामपुरा स्कूल ने स्वच्छ विद्यालय का खिताब जीतकर लहराया परचम
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
जींद, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन योजना 2025-26 के तहत खंड नरवाना में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय हरनामपुरा प्रथम रहा। स्कूलों के चयन के लिए विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। जिसके सदस्य खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र आजाद वर्तमान में उप जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य रविंद्र मित्तल एवं अशोक कुमार, महिला बाल विकास अधिकारी रहे।
कमेटी सदस्यों ने खंड के सभी प्रतिभागी स्कूलों का निरीक्षण किया तथा पाया कि खंड में उत्कृष्ट विद्यालय जो कि सभी मापदंडों पर खरा उतरा प्राथमिक स्कूल हरनामपुरा है। सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में 400 अंकों में से सर्वाधिक अंक लेकर खंड में सुंदर स्कूल का खिताब जीता। गुरूवार को जब इसका परिणाम घोषित हुआ तो पूरा विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा।
मुख्याध्यापक अनन्तपाल नैन ने बताया कि विद्यालय को सुंदर बनाने में प्राथमिक विद्यालय इंचार्ज देवेन्द्र मोर, समस्त विद्यालय स्टाफ, छात्रों, सरपंच, ग्राम पंचायत एवं सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा। जो टीम के रूप में सभी ने कार्य किया उसका एक सुखद परिणाम मिला है। उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र आजाद, गांव के सरंपच दिलबाग सिंह एवं ग्राम पंचायत तथा एसएमसी सदस्यों ने प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी एवं जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। विद्यालय निरीक्षण के समय अनन्तपाल नैन, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, मुनीष, कर्मवीर, प्रेम प्रकाश, देवेन्द्र मोर, दिनेश, जसबीर, विनोद, अजमेर, मंदीप,तमन्ना उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



