जांजगीर-चांपा : नाबालिग बालिका से शादी का झांसा देकर अनाचार, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जांजगीर-चांपा, 11 दिसंबर(हि. स.)। अकलतरा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर अनाचार और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपित धीरेन्द्र रात्रे (19 वर्ष), निवासी भलपहरी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा, नाबालिग को बहला-फुसलाकर लेकर गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार किया। बालिका ने साहस जुटाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद 9 दिसंबर को अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
आरोपित नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से दबाव में थी। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल फोन एवं पीड़िता को भगाने में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की है। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपित के खिलाफ धारा 137(2), 64(2)M, 65(1), 87 BNS, तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(क), 67(ख) के तहत कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



