शिमला: शिक्षा मंत्री ने 1.40 करोड़ से बने बघाल स्कूल भवन का किया लोकार्पण

शिमला, 08 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल के उबादेश क्षेत्र में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय बघाल के नए स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि नए भवन से क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूती मिलेगी और बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी उत्कृष्ट शिक्षा उनके घर-द्वार पर ही मिल सके।

कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि उबादेश क्षेत्र से उनका भावनात्मक और पारिवारिक संबंध है, जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल के समय में हुई थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमेशा उन्हें सहयोग और आशीर्वाद दिया है और इसी भावना के साथ यहाँ विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल में उबादेश क्षेत्र में विकास की नई दिशा तय हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के क्षेत्र में अब तक 19 नई सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनमें से 4 सड़कें केवल क्यारवी पंचायत की हैं। आगामी सप्ताह में 2 और सड़कों को स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि 2 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से मातलू–सराह–बघाल सड़क का उन्नयन किया जा रहा है। इसके अलावा 4 करोड़ 76 लाख रुपये की मेलठ–कुइनल–कलबोग सड़क और 6 करोड़ 73 लाख रुपये की बनाड़ीगाड़–सुंदरनगर सड़क का प्राकलन तैयार कर नाबार्ड को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोअर चौगन से लोअर गिलाह सड़क को एक महीने के भीतर स्वीकृत करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें रामनगर स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है। बाघी में पशु औषधालय भवन का निर्माण जारी है और कलबोग में 2 करोड़ 55 लाख रुपये से स्कूल भवन निर्माण का कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। चमेन में अग्निशमन केंद्र का निर्माण भी तेजी से चल रहा है।

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत चौगन कुल्टी पहुंचे, जहाँ उन्होंने क्यारवी–रियोघाटी सड़क पर भूस्खलन से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क को जल्द से जल्द बहाल किया जाए और तकनीकी रूप से सर्वोत्तम उपाय अपनाए जाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में हुई भारी वर्षा के दौरान क्षेत्र में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे पुनः बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत क्यारवी के मकराड़ा–मंगलोटी में 48 लाख रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को नियमित एवं वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा