नारायणपुर : तेज रफ्तार कार की टक्कर से नाबालिक छात्र की मौत

नारायणपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट मार्ग पर स्थित एजी सिनेमा हॉल के सामने आज असाेमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर जा रहे 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। नारायणपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम माहका डाकपारा निवासी भौमिक दीपक उम्र 8 वर्ष अपने पिता के साथ आज साेमवार सुबह स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। जैसे ही वे कलेक्टोरेट मार्ग पर एजी सिनेमा हॉल के सामने पहुंचे, पीछे से आ रही सफेद रंग की कार सीजी-8-एवाय-9411 ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए । हादसे में भौमिक के सिर पर गंभीर चोटें आई । मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण नाबालिक छात्र काे बचाया नहीं जा सका।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे