अपर जिला कृषि अधिकारी ने किया खाद की दुकानों का निरीक्षण, दुकानें बंद हाेने पर नाेटिस जारी
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
बाराबंकी, 16 दिसंबर (हि.स.)। तहसील क्षेत्र में खाद की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था को लेकर अपर जिला कृषि अधिकारी प्रीतम सिंह ने निरीक्षण अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने दीक्षित खाद भंडार रामनगर, रोहित खाद भंडार टी.आर. भट्ठा तथा प्रगतिशील खाद भंडार रानीबाजार का निरीक्षण किया।निरीक्षण की भनक लगते ही इन दुकानदारों द्वारा दुकानें बंद कर दी गईं जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित दुकानों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अपर जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। वहीं साधन सहकारी समिति रामनगर पर खाद का वितरण सुचारू और व्यवस्थित ढंग से होता पाया गया। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराए जाने तथा व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर समिति के सचिव के कार्यों की प्रशंसा की गई। अपर जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों के हित में ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि खाद की कालाबाजारी और अव्यवस्थाओं पर रोक लग सके तथा पारदर्शी व्यवस्था बनी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



