मुरादाबाद, 26 दिसम्बर (हि.स.)। सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से युवक ने दोस्ती कर ली। आरोपित ने युवती की आईडी हैक कर ली और पीड़िता के फोटो व वीडियो चोरी कर लिए, जिन्हें एडिट कर अश्लील बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की। सीओ सिविल लाइन ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
सिविल लाइन के नवीन नगर कालोनी निवासी पीड़ित युवती ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह ऑनलाइन कंपनी में नौकरी करती थी, तभी उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए मुरादाबाद के थाना कांठ के वेगमपुरा निवासी सारिक से हो गई थी। इसके बाद आरोपी से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। आरोपित ने पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। उसके फोटो और वीडियो चोरी कर लिए। इन फोटो और वीडियो को एडिट कर उन्हें अश्लील बना लिया। आरोप है कि पांच जून 2025 को युवक ने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी देकर छेड़खानी की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने शादी करने का झांसा देकर शांत कर दिया लेकिन गुरुवार को उसने शादी करने से साफ मना कर दिया।
सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में आरोपित के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



