विकिरण एवं कैंसर जीवविज्ञान विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 19 से
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
बीकानेर, 16 जनवरी (हि.स.)। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 19 एवं 20 जनवरी, 2026 को विकिरण एवं कैंसर जीवविज्ञान विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन सोमवार, 19 जनवरी को महाविद्यालय के प्रताप सभागार में होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने पत्रकाराें काे बताया कि प्राणीशास्त्र विभाग एवं इंडियन सोसायटी फॉर रेडिएशन बायोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आभासी रूप से मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास, आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल की निदेशक डॉ. नीति शर्मा तथा विकिरण वैज्ञानिक डॉ. मधु बाला विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. मनोज दीक्षित समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. अर्चना पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इनमें जर्मनी के डॉ. जॉर्ज इलियाकिस, श्रीलंका के डॉ. जयसिंघम, अमेरिका के डॉ. राव पैपिनेनी, मलेशिया के डॉ. राज नारवरे, कोलंबिया की डॉ. मारिया क्रिस्टिना, इटली के डॉ. ल्यूका जेन्टाइल, सिंगापुर के डॉ. प्रकाश हाण्डे सहित भारत के विभिन्न संस्थानों से अनेक वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।
इंडियन सोसायटी फॉर रेडिएशन बायोलॉजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन में कैंसर के कारणों, निदान एवं उपचार पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा तथा इसकी संस्तुतियों की विस्तृत रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। साथ ही जर्दा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि के दुष्प्रभावों के प्रति युवा वैज्ञानिकों के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर बृजरतन जाेशी भी माैजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



