पाइपलाइन बदलने का काम, 17 वार्डो में 15 प्रतिशत पानी कटौती
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
मुंबई, 4 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई मनपा ने भांडुप जलशुद्धिकरण केंद्र को पानी सप्लाई करने वाली 2750 मिमी व्यास की तानसा पाइपलाइन बदलने का काम करने जा रही है। इसलिए सोमवार 8 दिसंबर सुबह 10 बजे से मंगलवार 9 दिसंबर सुबह 10 बजे तक शहर के कुल 17 प्रशासनिक वार्डो में 15 प्रतिशत पानी कटौती की जाएगी। लोगों को पानी के संयमित इस्तेमाल और पानी बचाकर रखने की सलाह दी गई है।
मुंबई मनपा के अनुसार पुरानी पाइपलाइन को हटाकर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह काम करीब 24 घंटे चलेगा। काम के दौरान पानी आपूर्ति पर प्रभाव पड़ेगा। प्रभावित विभागों में ए, सी, डी, जी दक्षिण, जी उत्तर सहित पश्चिम उपनगर के एच पूर्व, एच पश्चिम, के पूर्व, के पश्चिम, पी दक्षिण, पी उत्तर, आर दक्षिण, आर उत्तर, आर मध्य और पूर्वी उपनगरों के एन, एल और एस वार्ड शामिल हैं।
यह कार्य मूल रूप से 3 और 4 दिसंबर को प्रस्तावित था, लेकिन भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शहर में आने वाले लाखों अनुयायियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



