एसआईआर विवाद : महिला बीएलओ पर रिश्तेदार की जगह ड्यूटी करने का आरोप
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
कोलकाता, 08 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन बूथ लेवल ऑफिसर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एक महिला बीएलओ पर अपनी ही रिश्तेदार बीएलओ की जगह काम करने का आरोप लगा है। यह मामला दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके में सामने आया है।
राज्य प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय शिकायतों के बाद बूथ संख्या 94 की बीएलओ सोमा सेन को हटाकर 04 दिसंबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवी हालदार को नई बीएलओ नियुक्त किया गया था। लेकिन बाद में पता चला कि देवी हालदार शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं और उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखकर ड्यूटी से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था।
इसी दौरान एक अलग ही स्थिति सामने आई। बूथ संख्या 96 की बीएलओ रमा हालदार, जो कि देवी हालदार की भाभी हैं, ने बूथ 94 में भी काम शुरू कर दिया। इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक बीएलओ किसी अन्य बीएलओ की जगह, और वह भी अलग बूथ में, ड्यूटी कर सकती है? इसके साथ ही बारुईपुर ब्लॉक प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए आरोपित बीएलओ रमा हालदार ने कहा कि पहले सोमा सेन के खिलाफ शिकायत आई थी और उन्हें हटाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने देवी हालदार को नियुक्ति पत्र देकर काम सौंपा।
रमा ने दावा किया कि देवी बीमार थीं, इसलिए समय पर काम पूरा करने के लिए मैंने उनकी जगह काम किया।
घटना सामने आते ही जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जाएगी। यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग ने 9 राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची के लिए नामांकन और संशोधन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 07 दिसंबर से बढ़ाकर 14 दिसंबर कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



