नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। बाहरी जिले के मुंडका थाना क्षेत्र के टिकरी कलां में शुक्रवार सुबह लेखराम पार्क स्थित स्कूल वाली गली में चल रही एक छोटी किराना दुकान में अचानक आग लगने से दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों अंदर ही फंस गए थे और धुएं के बीच निकलने का रास्ता न मिलने के कारण उनकी सांसें थम गईं।
बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त सचीन शर्मा ने शनिवार को बताया कि दुकान का संचालन विनीत (31) और उनकी पत्नी रेनू (29) कर रहे थे। दुकान के काउंटर के पास रखे और लटके प्लास्टिक पैकेट्स में अचानक संदिग्ध शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में लपटों और धुएं ने दुकान के सामने वाले हिस्से को घेर लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद घबराकर दंपती ने बाहर निकलने के लिए शटर नीचे किया, ताकि शायद वे धुएं से बचकर निकल सकें। लेकिन शटर के नीचे ही वह फंस गए और बाहर निकलने में सफल नहीं हो पाए। धुआं तेजी से अंदर भरता गया और दोनों बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही मुंडका थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने लकड़ी का बड़े आकार का लॉग मंगवाकर किसी तरह शटर तोड़ा और अंदर फंसे दंपती को बाहर निकाला। दोनों को तत्काल बहादुरगढ़ स्थित ऑस्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आसपास की जगह को सुरक्षित किया और आग पूरी तरह बुझाई। क्राइम टीम ने मौके का निरीक्षण कर सबूत जुटाए। शुरुआती जांच में आग का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट ही सामने आया है, पर पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है। घटना सुबह आठ बजे की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपती मेहनत से अपनी छोटी दुकान चलाते थे और इलाके में काफी समय से रह रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



