युवती पर ब्लेड से हमला : आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर फूटा जनआक्रोश
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
- संवेदनशील इलाकों में पुलिस की धड़पकड़ तेज
मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। शहर में सोमवार शाम संकटमोचन तिराहा उबाल से भर उठा। हजारों लोगों की भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए फांसी की सजा की मांग की। लोगों का कहना था कि युवती पर ब्लेड से हमला करने वाला आरोपित न सिर्फ कठोर सजा का हकदार है, बल्कि इस जघन्य कृत्य में सहयोग करने वालों पर भी बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए। जिले के कई संगठनों ने एकजुट होकर विरोध में अपनी आवाज बुलंद की।
कटरा कोतवाली क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर युवती पर ब्लेड से हमला करने वाला आरोपित अब्दुल उर्फ सैफ अभी भी फरार है। रविवार रात पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। रामबाग, कुरैशनगर और आसपास के मोहल्लों में घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी इन्हीं इलाकों में कहीं छिपा हो सकता है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि घटना के षड्यंत्र में शामिल सात आरोपियों रूस्तम खां, शमायरा उर्फ धन्नो, कल्लू उर्फ निजामुद्दीन, मुन्ना उर्फ बदरूद्दीन, वारिस उर्फ गोलू, गुलाम साबिर उर्फ कल्लू और शायरा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 5 दिसम्बर की रात युवक ने घर में घुसकर युवती पर ब्लेड से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। रविवार को आरोपित की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लोगों ने पीड़िता के घर के बाहर धरना दिया, जिसके बाद सोमवार को बड़ा प्रदर्शन हुआ। पुलिस पर भारी दबाव है और आरोपित की गिरफ्तारी किसी भी वक्त संभव मानी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



