पॉक्सो और छेड़खानी के आरोपित ने किया युवती का अपहरण, सात पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पॉक्सो और छेड़खानी के आरोपित ने अपने साथियों की मदद से युवती का घर में घुसकर अपहरण कर लिया था। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर सोमवार को मुख्य आरोपित सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ठाकुरद्वारा क्षेत्र के सुजान नगर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री के साथ अनुज कुमार ने छेड़खानी और मारपीट की थी। वर्ष 2024 में हुई घटना के समय उसकी पुत्री नाबालिग थी जो अब बालिग हो गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपित को गिरफ्तार किया था। इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की गई। आरोपित जेल भी गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बाद आरोपित और उसके परिजनों ने उस पर एफआईआर वापस लेने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। एफआईआर वापस न लेने पर धमकियां देने लगे।

पिता के अनुसार छह दिसंबर 2025 को आरोपी अनुज अपने साथियों के साथ उसके घर में घुसा और उसकी पुत्री को वहां से जबरन उठा कर ले गया। उसने आरोपित पर अपनी बेटी की हत्या करने की आशंका जताई है।

ठाकुरद्वारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि थाना ठाकुरद्वारा पुलिस ने सोमवार को मामले में ग्रामीण की तहरीर पर अनुज कुमार, नेतराम, कृष्ण कुमार, हर्ष, सोवी, पोलिन, सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों और युवती की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल