किश्तवाड़ी पाथेर के बीच — सिंगल लेन ट्रैफिक के कारण वाहनों की गति मंद रही

किश्तवाड़ी ,8 दिसंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ी पाथेर के बीच सिंगल लेन ट्रैफिक के कारण वाहनों की गति मंद रही। इसके अलावा मार्ग पर तीन भारी मोटर वाहनों के खराब हो जाने से स्थिति और बिगड़ गई।

ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय ने इन चुनौतियों को देखते हुए यात्रियों और हल्के मोटर वाहन चालकों को सख्त सलाह दी है कि वे दिन के समय ही एनएच पर अपनी यात्रा पूरी करें। विशेष रूप से रात के समय यात्रा करने से बचें क्योंकि नाशरी और नवयुग सुरंगों के बीच की भारी आवाजाही और कश्मीर से जम्मू की ओर खानाबदोशों के पलायन के कारण यात्रियों को गंभीर असुविधा हो सकती है।

यात्रियों को लेन डिसिप्लिन का पालन करने की सलाह दी जाती है; ओवरटेक करने गलत लेन में गाड़ी चलाने से जाम लग सकता है।

अगर मौसम ठीक रहा और सड़क की हालत बेहतर रही, तो एल एम बी एस पैसेंजर प्राइवेट कारें को जम्मू-श्रीनगर एन एच डी एन ए ४४ पर दोनों तरफ से जम्मू से श्रीनगर की ओर और जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की इजाजत होगी। टी सी यू जम्मू और श्रीनगर सड़क की हालत के बारे में टी सी यू रामबन के साथ को ऑर्डिनेट करेगा।

एस एफ एस का काफिला मूवमेंट

अगर मौसम ठीक रहा और सड़क की हालत अच्छी रही, तो सिक्योरिटी फोर्सेज़ की गाड़ियों को जम्मू-श्रीनगर एन एच डी ४४ पर दोनों तरफ से जम्मू से श्रीनगर की ओर और जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की इजाज़त होगी। वे टी सी यू रामबन से एन एच डी का स्टेटस कन्फर्म करने के बाद ही आगे बढ़ेंगे।

अगर मौसम ठीक रहा और सड़क की हालत अच्छी रही, तो एन एच ई डी सी एल से हरी झंडी मिलने के बाद किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग रोड पर दोनों तरफ से सिर्फ़एल एम वी को ही जाने दिया जाएगा यानी अनंतनाग से किश्तवाड़ की तरफ और किश्तवाड़ से किश्तवाड़ की तरफ़ से किश्तवाड़ की तरफ़। इन गाड़ियों को पी पी पराना और पी पी डक्सुम से 1000 बजे से 1500 बजे के बीच जाने दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA