विश्व दिव्यांग दिवस पर भाजपा विधायक ने कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों का किया वितरण
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
फतेहपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस' के अवसर पर विकास भवन सभागार में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण एवं बचपन डे केयर सेन्टर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को यूनीफार्म का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में खागा विधायक कृष्णा पासवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नैशीन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अवनीश कुमार यादव आदि ने प्रतिभाग किया।
विधायक कृष्णा पासवान द्वारा 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 05 दिव्यांगजनों को स्मार्टकेन एवं 10 दिव्यांगजनों को एम०आर० किट का वितरण किया गया।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



