भागलपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा बुधवार को आयोजित कार्यक्रम विश्व दिव्यांग दिवस समारोह पूर्वक बहुजन चेतना केंद्र, में मनाया गया।
यह कार्यक्रम दिव्यांग जय किशोर शर्मा और मो.सारजन के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मो.मोईन राईन (जिप सदस्य) और राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि आज विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आप सबों को बधाई देता हूं, साथ ही समाज के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि इनके साथ भेद-भाव न करें। खासकर सरकार से मांग करते हैं कि दिव्यांग समाज के हक़ अधिकार और विशेष रूप से हिस्सेदारी दें ताकि सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। हम मांग करते हैं कि शिक्षित बेरोजगार दिव्यांग जनों को प्रति माह 2500 दिया जाए और रोज़गार के लिए दस लाख रुपया का विषेश पैकेज देकर प्रोत्साहित किया जाए।
मौके पर गौतम कुमार प्रीतम, मोईन राईन, अखिलेश रमण, नसीब रविदास, रवीन्द्र सिंह, श्याम सक्सेना ने आगत दिव्यांग जनों को कलम-कॉपी और बैग देकर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



