जिला समन्वय समिति की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

कटिहार, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा (आईएएस) की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में जिला समन्वय समिति की एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा उन्हें गति प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

बैठक में राजस्व प्रशासन, अवसंरचना विकास, बंदोबस्ती कार्य तथा विभागीय समन्वय सहित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। उक्त बैठक में वीसी से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को बकाया राजस्व, विशेष रूप से बिजली बिलों की शत-प्रतिशत वसूली के लिए तत्परता से कार्य करने तथा इस हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जुड़े थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह