विधानसभा चुनाव में राजग को मिली प्रचंड जीत संगठन की सामूहिक शक्ति की पहचान : डॉ जयसवाल
- Admin Admin
- Dec 08, 2025

पटना/मुजफ्फरपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सोमावर को बिहार भाजपा अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां वे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित मिथिला एवं तिरहुत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के ‘आभार एवं अभिनंदन समारोह’ में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के उत्साह, परिश्रम और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ दिलीप जयसवाल ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत संगठन की सामूहिक शक्ति, टीमवर्क और जनविश्वास की स्पष्ट पहचान है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजग में बेहतर समन्वय और कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत के कारण बूथों तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाया गया और चुनाव के पूर्व सरकार बनाने की चुनौती को स्वीकार किया। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राजग के पक्ष में मतदान करवाया, जिसका परिणाम यह प्रचंड बहुमत है।
डॉ जायसवाल ने कहा कि अभी सरकार की दो महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं हैं। पहला, कानून का राज और अपराध मुक्त बिहार। इसके लिए जो भी फैसले जनता हित में लेने होंगे, लिए जाएंगे। उन्होंने इस क्रम में रोजगार को लेकर सरकार की प्राथमिकता दोहराई।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन भीखू भाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा एवं राकेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा, मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय सह प्रभारी नंदप्रसाद चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की तीन दिवसीय क्षेत्रीय बैठक मुजफ्फरपुर से शुरू होकर 10 दिसंबर को पूर्णिया में संपन्न होगी। आज की बैठक में तिरहुत और मिथिला क्षेत्रों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और प्रदेश स्तर के नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक को बिहार विधानसभा चुनाव में राजग (राजग) की जीत के बाद 'आभार और अभिनंदन समारोह' के रूप में आयोजित किया गया था। यह तीन दिवसीय क्षेत्रीय बैठक का पहला चरण था। यह क्षेत्रीय बैठक मंगलवार को पटना और बुधवार को पूर्णिया में होगी, जिसके बाद यह यात्रा विकास, सुशासन और जनसेवा की दिशा में और गति पकड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



