सेना के जवान की हत्या मामले के पांच आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल
- Admin Admin
- Dec 01, 2025

प्रयागराज,01 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में हुई सेना के जवान की हत्या मामले के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी सोमवार की देर रात पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चकराना तिवारी नैनी निवासी मिर्जापुर में तैनात दरोगा राजकमल पांडेय , स्कॉर्पियो मालिक दिनेश कुमार यादव अधिवक्ता, राजीव कुमार ठाकुर , राजू अग्रहरि और भाई लाल यादव हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धारा हत्या के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि करछना थाना क्षेत्र के धरवारा निवासी विवेक कुमार सिंह 28 वर्ष पुत्र उमाकांत सिंह दिल्ली में सेना में तैनात थे। वह वर्तमान में अवकाश पर घर आए हुए थे। 29 नवम्बर की रात और 30 नवम्बर की भोर में अपनी कार से किसी रिश्तेदार को छोड़कर घर लौटते समय करछना क्षेत्र के धरवारा गांव में बारात से लौट रहे स्कार्पियो सवार युवकों ने सेना जवान पर पीछे से लोहे जैसी भारी वस्तु से हमला करके फरार हो गए। वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल जवान विवेक कुमार सिंह को उपचार के लिए लखनऊ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को विवेक कुमार की मौत हो गई। इस सूचना पर मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और पांचों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



