पुलिस की गतिविधियाें की जानकारी खनन माफियाओं को देने वाले लोकेटर गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार

हमीरपुर 01 दिसम्बर (हि.स.)। हमीरपुर जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगाम कसने के अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोकेटर गैंग के वांछित पांच अपराधियाें काे कालपी तिराहा से गिरफ्तार किया हैं। ये सभी आरोपित खनन माफियाओं को पुलिस व प्रशासनिक टीमों की गतिविधियों की लोकेशन उपलब्ध कराते थे, जिससे माफिया समय रहते ट्रकों को हटा लेते थे और पुलिस कार्रवाई विफल हो जाती थी।

कोतवाल पवन कुमार पटेल ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए आरोपिताें की पहचान सईद उर्फ मुन्ना, नासीर, दिलशाद उर्फ आमिर, फैयाज बेग (सभी निवासी गौरी बगिया, थाना कालपी, जालौन) और अमन निवासी बगोड़ा, थाना उरई, जालौन के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपिताें से एक स्कार्पियो, दो क्रेटा कार, 53,200 रुपये नकद, पांच एंड्रॉइड फोन, एक आईफोन और सात विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए। सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।

बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग सरकारी निरीक्षण टीमों, खनन विभाग एवं पुलिस के वाहनों की मूवमेंट लगातार ट्रैक करता और व्हाट्सएप के जरिए माफियाओं तक जानकारी पहुंचाता था। इससे ओवरलोड ट्रक और खनन में लगे वाहन मौके से हट जाते थे, जिससे टीमों को बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ता था। अवैध खनन पर सख्ती के लिए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए गए, जिसके तहत पुलिस लगातार ऐसे लोकेटर नेटवर्क पर कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा