मण्डलायुक्त ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, समोगरा केंद्र की टूटे शेड पर जताई नाराजगी

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश ने सोमवार दोपहर जिले के धान क्रय केंद्रों की हकीकत परखी। उन्होंने कोटवा पाण्डेय, समोगरा और लालगंज प्रथम क्रय केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से सीधी बातचीत की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सबसे पहले मण्डलायुक्त पटेहरा ब्लॉक स्थित कोटवा पाण्डेय सहकारी समिति पहुंचे, जहां पीसीयू द्वारा संचालित क्रय केंद्र पर रजिस्टर, इलेक्ट्रॉनिक काटा, बोरे और अन्य सुविधाओं की जांच की। केंद्र प्रभारी संज्ञा पाण्डेय ने बताया कि केंद्र पर 1832 बोरे उपलब्ध हैं। मौके पर मौजूद किसानों रामकृपाल और राजकिशोर दुबे ने बताया कि उन्हें धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।

इसके बाद मण्डलायुक्त समोगरा धान क्रय केंद्र पहुँचे। यहां 1500 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 290 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। किसानों ने भुगतान समय पर होने की पुष्टि की। हालांकि, निरीक्षण के दौरान शेड का एक हिस्सा टूटा पाया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दो दिनों में मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण का तीसरा चरण लालगंज प्रथम केंद्र रहा, जहां 2600 मीट्रिक टन लक्ष्य के मुकाबले 2246.40 कुन्तल धान की खरीद और सभी किसानों को भुगतान पूरा किए जाने की जानकारी दी गई। मण्डलायुक्त ने इस दौरान सहकारी गोदामों में रखे यूरिया, डीएपी, एनपीके व अन्य उर्वरकों के स्टॉक और वितरण की भी समीक्षा की। उन्होंने सचिवों को निर्देशित किया कि रबी बुआई को ध्यान में रखते हुए सुबह 7 बजे से खाद वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा