फर्रुखाबाद, 14 जनवरी हि.स.। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में कम्पिल थाना क्षेत्र में खनन अधिकारी ने पोकलेन मशीन पकड़ कर पुलिस को सौंपी है। खबर मिली थी कि ग्राम पट्टी मदारी मे बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। खनन अधिकारी ने लेखपाल एवं थाना प्रभारी कम्पिल के साथ जांच की तो मौके पर पाया गया कि उक्त ग्राम में अमृतसरोवर योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब में बालू निकली है। खनन अधिकारी ने मौके पर खड़ी पोकलेन मशीन को पास के गौशाला में खड़ा कराकर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है। अकाउंटेंट नगर पंचायत कम्पिल को निर्देशित किया गया कि निकली बालू के निस्तारण हेतु नियम 52ख के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर आकलित बालू की नियमानुसार रॉयल्टी जमा करने के पश्चात ही कार्य प्रारम्भ करें। सीओ कायमगंज राजेश द्विवेदी ने बताया कि जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



