2027 चुनाव से पहले अमृतसर में अकाली-दल-भाजपा के पोस्टर:युवा चेहरा मनसीरत सिंह बना सियासी चर्चा का केंद्र

2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर पंजाब की सियासत अब धीरे-धीरे गरमाने लगी है। चुनाव भले ही अभी दूर हों, लेकिन राजनीतिक दलों की तैयारियां और रणनीतियां जमीन पर दिखाई देने लगी हैं। इसी कड़ी में अमृतसर शहर में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पोस्टर लगाए जाने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अमृतसर के कई इलाकों में लगे इन पोस्टरों में एक युवा नेता मनसीरत सिंह की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई दे रही है। पोस्टरों में मनसीरत सिंह को उभरते हुए चेहरे के तौर पर पेश किया गया है। इसके साथ ही पोस्टरों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता तरुण चुघ, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल की तस्वीरें भी शामिल हैं। अकाली-भाजपा संभावित तालमेल पर सियासी गलियारों में चर्चा इन पोस्टरों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि इन्हें अकाली दल और भाजपा के कथित तालमेल के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पोस्टरों की डिजाइन और उसमें मौजूद बड़े नेताओं की तस्वीरों ने राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह आने वाले समय में अकाली दल और भाजपा के बीच किसी नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा है, या फिर यह केवल एक युवा चेहरे को आगे लाने की रणनीति है—इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि अब तक शिरोमणि अकाली दल या भाजपा की ओर से इन पोस्टरों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अमृतसर की राजनीति में इसे एक अहम संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2027 के चुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियां भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। फिलहाल इतना तय है कि इन पोस्टरों ने अमृतसर की सियासत को नई चर्चा दे दी है और आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो सकती है।