328 पावन स्वरूप मामला:शिरोमणि अकाली दल अमृतसर का एसजीपीसी कार्यालय बाहर प्रदर्शन, चूड़ियां लेकर जताएंगे रोष, कार्यकारी प्रधान करेंगे संबोधन

328 पावन स्वरूपों के मामले को लेकर आज शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन दोपहर के समय आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। प्रदर्शन के दौरान चूडियां लेकर रोष जताया जाएगा, जिससे यह संदेश दिया जाएगा कि इस गंभीर मामले में जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर का कहना है कि 328 पावन स्वरूपों का मामला बेहद संवेदनशील है और यह सीधे तौर पर सिख संगत की आस्था से जुड़ा हुआ है। पार्टी का आरोप है कि अब तक न तो इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आई है और न ही जिम्मेदारी तय की गई है। इसी कथित लापरवाही के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। जवाबदेही न होने पर संस्थाओं की साख पर सवाल पार्टी नेताओं का कहना है कि यदि इतने गंभीर मामले में भी जवाबदेही तय नहीं होती, तो यह सिख संस्थाओं की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रदर्शन के दौरान शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के कार्यकारी प्रधान भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और संगत को संबोधित करेंगे। वे इस मुद्दे पर पार्टी का पक्ष रखते हुए आगे की रणनीति के बारे में भी जानकारी देंगे। प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। यह देखना अहम होगा कि इस प्रदर्शन के बाद संबंधित संस्थाएं क्या रुख अपनाती हैं और मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।