अमृतसर में पुलिस मुठभेड़:प्रभ दासूवाल गैंग का शूटर घायल; क्रिएटिव व्हील्स फायरिंग केस सुलझा

अमृतसर में कमिश्नरेट पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासूवाल गैंग का एक शूटर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। इस मुठभेड़ के साथ ही पुलिस ने क्रिएटिव व्हील्स शोरूम फायरिंग केस को पूरी तरह सुलझाने का दावा किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी को नामजद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बीती 11 अप्रैल की रात मकबूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित क्रिएटिव व्हील्स शोरूम पर अज्ञात बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार उन्होंने सनसिटी, बटाला रोड के पीछे छिपा रखे हैं। जब पुलिस टीम हथियारों की बरामदगी के लिए आरोपियों को मौके पर लेकर पहुंची, तभी एक आरोपी ने मौका पाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रभ दासूवाल गैंग का शूटर गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को तुरंत काबू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बोहड़ सिंह इस वारदात के दौरान मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि गुरप्रीत सिंह उर्फ लाल ने शोरूम पर गोलियां चलाई थीं। जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन ने लॉजिस्टिक सपोर्ट और फरार होने में मदद की थी। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर प्रभ दासूवाल कारोबारियों से फिरौती वसूलने के लिए इस तरह की फायरिंग करवा रहा था।