अकाल तख्त साहिब पर आपत्तिजनक टिप्पणी:बीजेपी महासचिव डॉ राजू ने नैन्सी ग्रेवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
श्री अकाल तख्त साहिब के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने चंडीगढ़ में पुलिस को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. राजू ने चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर अपलोड की गई कुछ सामग्री से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। शिकायत के अनुसार, डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर नैन्सी ग्रेवाल नामक महिला द्वारा अपलोड की गई दो वीडियो रील्स देखीं। इन वीडियो में सिख धर्म की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त साहिब और उसके जत्थेदार के खिलाफ अपमानजनक और सम्मानजनक टिप्पणियां की गई हैं। डॉ. राजू का कहना है कि इस तरह की भाषा और सामग्री न केवल सिख समाज की आस्था को ठेस पहुंचाती है, बल्कि समाज में तनाव और असंतोष फैलाने का भी कारण बन सकती है। डिजिटल सबूत सौंपकर जांच की मांग डॉ. राजू ने पुलिस को शिकायत देते हुए संबंधित वीडियो रील्स, सोशल मीडिया लिंक और डिजिटल साक्ष्यों की प्रतियां भी सौंपी हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए तथा भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत लागू प्रावधानों के अनुसार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बीजेपी महासचिव पंजाब ने कहा कि इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री देखकर उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने कानून और न्यायिक प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अब मामला संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में है, इसलिए वे इस पर किसी प्रकार की अतिरिक्त टिप्पणी नहीं करेंगे।



